पुलिस महानिदेशकों का 60वां अखिल भारतीय सम्मेलन रायपुर में आयोजित किया गया

पुलिस महानिदेशकों (DGPs) और महानिरीक्षकों (IGPs) का 60वां अखिल भारतीय सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया था.

यह सम्मेलन वरिष्ठ पुलिस नेतृत्व को राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर सीधे प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने और भविष्य के लिए एक आधुनिक, प्रौद्योगिकी-संचालित पुलिसिंग प्रणाली का रोडमैप तैयार करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है.

मुख्य बिन्दु

  • सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इस वर्ष का थीम (विषय) था- विकसित भारत: सुरक्षा आयाम. सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था.
  • सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के DGP/IGP, केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख, और चयनित DIG/SP-रैंक के अधिकारी उपस्थित रहे.
  • सम्मेलन के दौरान वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद–रोधी कार्रवाई, आपदा प्रबंधन, महिलाओं की सुरक्षा तथा पुलिसिंग में फॉरेंसिक विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग जैसे प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर विस्तार से विचार–विमर्श किया गया.

पुरस्कार एवं मान्यता

  • प्रधानमंत्री ने विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (President’s Police Medals for Distinguished Service) प्रदान किए.
  • गृहमंत्री ने सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और देश के शीर्ष तीन पुलिस स्टेशनों को ट्रॉफियाँ प्रदान कीं.
  • प्रधानमंत्री ने खुफिया ब्यूरो (IB) के अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किए. यह पदक उन पुलिस कर्मियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने करियर में अत्यंत विशिष्ट और साहसी सेवा प्रदान की हो.
  • गृह मंत्री ने सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए. यह पदक उन पुलिस कर्मियों को दिया जाता है जिन्होंने सराहनीय सेवा के लिए अपनी दक्षता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का प्रदर्शन किया हो.
  • सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरी पुलिस व्यवस्था में नवाचार और सुधार के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले तीन शहरों (बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे) को भी सम्मानित किया.
  • गृहमंत्री ने सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और देश के शीर्ष तीन पुलिस स्टेशनों (गाज़ीपुर पुलिस स्टेशन दिल्ली, पहाड़गाँव पुलिस स्टेशन अंडमान और निकोबार और कवितल पुलिस स्टेशन रायचूर, कर्नाटक) को ट्रॉफियाँ प्रदान कीं.