वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025: पदक तालिका में भारत पहले स्थान पर

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स (World Boxing Cup Finals) 2025 का आयोजन 18 से 21 नवंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा, भारत में हुआ था. इस प्रतियोगिता की मेजबानी भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (Boxing Federation of India – BFI) ने की थी.

मुख्य बिन्दु

  • भारत ने इस प्रतियोगिता में 9 स्वर्ण, 5 रजत, और 7 कांस्य सहित कुल 21 पदक जीते. पदक तालिका में भारत पहले स्थान पर रहा.
  • 5 स्वर्ण, 4 रजत, और 6 कांस्य सहित कुल 15 पदक के साथ कजाकिस्तान दूसरे और 4 स्वर्ण, 3 रजत, और 5 कांस्य सहित कुल 12 पदक के साथ उज्बेकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा.

भारत के लिए प्रमुख स्वर्ण पदक विजेता

पुरुष वर्ग:

  • लाइटवेट (60 किग्रा) में अमित पंघाल
  • वेल्टरवेट (67 किग्रा) में विकास कृष्णन
  • हैवीवेट (92 किग्रा) में संजीत

महिला वर्ग:

  • लाइट फ्लाईवेट (48 किग्रा) में निकहत ज़रीन
  • फेदरवेट (57 किग्रा) में लवलीना बोर्गोहेन
  • लाइट मिडिलवेट (66 किग्रा) में पूजा रानी