क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026: आईआईटी दिल्ली शीर्ष भारतीय संस्थान

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 (QS Asia University Rankings 2026) 4 नवंबर 2025 को जारी की गई थी. इसमें एशिया के शीर्ष शैक्षिक संस्थान की रैंकिंग दी गई है.

  • इस रैंकिंग में द यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग (एशिया में) शीर्ष पर है. आईआईटी दिल्ली 59वीं रैंक के साथ भारत में शीर्ष पर है.
  • एशिया के शीर्ष 100 में 7 भारतीय संस्थान शामिल हैं, जिनमें आईआईटी दिल्ली, आईआईएससी बैंगलोर (64), आईआईटी मद्रास (70), और आईआईटी बॉम्बे (71) प्रमुख हैं.

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026, जून 2025 में जारी की गई थी. इसके अनुसार विश्व के शीर्ष 10 संस्थान हैं:

  1. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) (यूएसए)
  2. इंपीरियल कॉलेज लंदन (यूके)
  3. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (यूएसए)
  4. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (यूके)
  5. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (यूएसए)
  6. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज (यूके)
  7. ईटीएच ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड)
  8. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) (सिंगापुर)
  9. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) (यूके)
  10. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Caltech) (यूएसए)

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2026 में भारतीय संस्थान

क्यूएस विश्व रैंकिंग 2026 में भारत के 54 संस्थानों को जगह मिली है, जो एक रिकॉर्ड है.

  1. आईआईटी दिल्ली: 123
  2. आईआईटी बॉम्बे: 129
  3. आईआईटी मद्रास: 180
  4. आईआईटी खड़गपुर: 215
  5. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर: 219
  6. आईआईटी कानपुर: 222
  7. दिल्ली विश्वविद्यालय: 328