मेक्सिको की फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब जीता

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) 2025 का खिताब मेक्सिको की फातिमा बॉश (Fatima Bosch) ने जीता है. फाइनल चरण का आयोजन 21 नवंबर 2025 को बैंकॉक के इम्पैक्ट एरेना में किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • यह प्रतियोगिता थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित की गई थी जिसमें दुनिया भर के 90 से अधिक देशों और क्षेत्रों की सुंदरियों ने इसमें भाग लिया था.
  • वियतनाम की नग्युयेन थी ली (Nguyễn Thị Lý) प्रथम उपविजेता और कोलंबिया की मारियाना गोमेज़ (Mariana Gómez) द्वितीय उपविजेता रहीं.
  • परंपरा के अनुसार, नई मिस यूनिवर्स फातिमा बॉश को ताज पिछली विजेता, यानी मिस यूनिवर्स 2024 डेनमार्क (Denmark) की विक्टोरिया केजेर थीलविग (Victoria Kjær Theilvig) ने पहनाया.

मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में अंतर

  • मिस यूनिवर्स आधुनिक, आत्मविश्वासी और मुखर महिला के सौंदर्य और व्यक्तित्व पर अधिक केंद्रित है, जो वैश्विक ब्रांडिंग और सशक्तिकरण के लिए एक मंच प्रदान करती है.
  • मिस वर्ल्ड अपने ‘ब्यूटी विद अ पर्पस’ (Beauty With a Purpose) उद्देश्य के साथ सामाजिक कार्यों, धर्मार्थ गतिविधियों और मानवीय प्रयासों पर अधिक जोर देती है, ऐसी महिला को चुनती है जो सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पित हो.