काहिरा में ISSF विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल का समापन, भारत ने कुल 13 पदक जीते
ISSF विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल (ISSF World Championship Rifle / Pistol) 2025 प्रतियोगिता 6 से 18 नवंबर तक काहिरा में आयोजित किया गया था.
मुख्य बिन्दु
- भारत ने इस चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण, 6 रजत, 4 कांस्य सहित कुल 13 पदक जीते. पदक तालिका में भारत तीसरा स्थान हासिल किया.
- 12 स्वर्ण, 7 रजत, 2 कांस्य सहित कुल 21 पदक के साथ चीन पहले और 7 स्वर्ण, 3 रजत, 4 कांस्य सहित कुल 14 पदक के साथ कोरिया दूसरे स्थान पर रहा.
भारतीय स्वर्ण पदक विजेता
- सम्राट राणा: पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल (व्यक्तिगत) में स्वर्ण पदक जीता. वह ओलंपिक पिस्टल शूटिंग में पहले सीनियर भारतीय वर्ल्ड चैंपियन बने.
- रविन्द्र सिंह: पुरुष 50 मीटर पिस्टल (व्यक्तिगत) में स्वर्ण पदक जीता.
- सम्राट राणा, वरुण तोमर, श्रवण कुमार: पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल (टीम) में स्वर्ण पदक.
