इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार की भारत यात्रा
इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार 4-5 नवंबर को भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. यह दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था.
इस यात्रा का मुख्य फोकस आतंकवाद विरोधी सहयोग, रक्षा, व्यापार, निवेश, कृषि और उभरती प्रौद्योगिकियां था.
यात्रा के मुख्य बिन्दु
- इस्राइली विदेश मंत्री गिदोन ने अपने समकक्ष डॉ. एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ मुलाकात की.
- दोनों मंत्रियों ने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ दृष्टिकोण सुनिश्चित करने पर सहमति जताई.
- विदेश मंत्री जयशंकर ने गाजा शांति योजना के लिए भारत के समर्थन को दोहराया और उम्मीद जताई कि यह एक स्थायी और टिकाऊ समाधान का मार्ग प्रशस्त करेगी.
- राजनीतिक, सुरक्षा, कृषि, रक्षा, व्यापार और निवेश के साथ-साथ सेमीकंडक्टर, साइबर सुरक्षा और AI जैसी महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग की समीक्षा की गई.
- सार ने कहा कि गाजा में युद्धविराम के बाद भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) पर काम आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है.
- गिदोन सार ने भारत को ‘ग्लोबल सुपरपावर’ बताते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.
