56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में आयोजित किया गया

56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India – IFFI) 20 से 28 नवंबर 2025 तक गोवा के पणजी में आयोजित हुआ था. इस आयोजन का थीम था- भविष्य की फिल्म निर्माता (Filmmakers of the Future)

मुख्य विजेता और पुरस्कार

पुरस्कारविजेता फिल्म / व्यक्तिदेश / फिल्म
स्वर्ण मयूर (Golden Peacock) – सर्वश्रेष्ठ फिल्मस्किन ऑफ़ यूथ (Skin of Youth)वियतनाम
सर्वश्रेष्ठ निर्देशकसंतोष दवाखरे (फिल्म: गोंधळ/Gondhal)भारत (मराठी)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष)उबीमार रियोस (Ubeimar Rios)कोलंबिया (फिल्म: ए पोएट/A Poet)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला)जारा सोफिजा ओस्तान (Jara Sofija Ostan)स्लोवेनिया (फिल्म: लिटिल ट्रबल गर्ल्स)
जूरी का विशेष पुरस्कारअकिनोला डेविस जूनियर (Akinola Davies Jr.)ब्रिटिश-नाइजीरियाई (फिल्म: माई फादर’स शैडो)
आईसीएफ़टी-यूनेस्को गांधी पदकसेफ हाउस (Safe House)नॉर्वे
सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ (OTT)बंदिश बैंडिट्स सीज़न 2 (Bandish Bandits Season 2)भारत

महोत्सव के मुख्य बिन्दु

  • महोत्सव का उद्घाटन फिल्म द ब्लू ट्रेल (The Blue Trail) (ब्राजील) था. ए यूज़फुल घोस्ट (A Useful Ghost) (थाईलैंड) महोत्सव का समापन फिल्म था.
  • सुपरस्टार रजनीकांत को सिनेमा में उनके 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंच पर अलंकृत किया गया.
  • वी शांताराम को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया गया.

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI)

IFFI (International Film Festival of India) एशिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है, जो दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं और सिनेमा प्रेमियों को एक मंच पर लाता है. गोवा IFFI का स्थायी मेज़बान है.