भारत आईसीसी महिला विश्वकप का विजेता बना
भारत आईसीसी महिला विश्वकप 2025 का विजेता बना है. 2 नवंबर को नवी मुंबई (डी. वाई. पाटिल स्टेडियम) में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया. यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप (ODI) जीत है.
- पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 298 रन बनाये. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन ही बना सकी.
- फाइनल में शेफाली वर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब मिला.
- आईसीसी महिला वनडे विश्वकप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम को बीसीसीआई ने ₹51 करोड़ की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है. यह वैश्विक महिला क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है.
आईसीसी महिला विश्वकप 2025
- आईसीसी महिला विश्वकप 2025 टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक भारत (मुख्य मेज़बान) और श्रीलंका (सह-मेज़बान) में खेला गया था.
- इस विश्वकप में 8 टीमों ने हिस्सा लिया. ये टीमें थीं: भारत (मेज़बान), ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका (उपविजेता), न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका (सह-मेज़बान), पाकिस्तान और बांग्लादेश.
