WHO वैश्विक टीबी रिपोर्ट 2025: तपेदिक के मामलों में 21% की कमी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में वैश्विक टीबी रिपोर्ट (Global TB Report) 2025 जारी की थी.
मुख्य बिन्दु
- इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले एक दशक (2015-2024) में तपेदिक के कुल मामलों में 21% की कमी आई है जो वैश्विक औसत 12% से लगभग दोगुना है. यानी भारत ने वैश्विक औसत से लगभग दोगुनी तेजी से सुधार किया है.
- भारत में तपेदिक रोगियों की संख्या 2015 में प्रति लाख जनसंख्या पर 237 से घटकर 2024 में प्रति लाख 187 हो गई है.
- टीबी से होने वाली मौतों में भी कमी आई है. 2015 में प्रति 1 लाख जनसंख्या पर 28 मौतें होती थीं, जो अब घटकर 21 हो गई हैं.
- सरकार देश से टीबी को खत्म करने के लिए टीबी मुक्त भारत अभियान, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और निक्षय पोषण योजना सहित कई पहलों को लागू कर रही है.
- भारत अभी भी दुनिया के उन देशों में शामिल है जहाँ टीबी के मामले अधिक हैं, इसलिए 2025 तक टीबी उन्मूलन (TB Elimination) के लक्ष्य को पूरी तरह हासिल करने के लिए अभी भी प्रयास जारी हैं.
