जम्मू-कश्मीर में चूना पत्थर खनिज ब्लॉकों की पहली नीलामी

जम्मू-कश्मीर में चूना पत्थर खनिज ब्लॉकों की पहली नीलामी प्रक्रिया औपचारिक रूप से 24 नवंबर 2025 को जम्मू में शुरू की गई है. इसका उद्घाटन केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया.

मुख्य बिन्दु

  • यह खनन सुधारों के तहत जम्मू-कश्मीर में पहली खनन ब्लॉक नीलामी है, जो क्षेत्र में पारदर्शिता, प्रतिस्पर्धा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी.
  • जम्मू-कश्मीर में कुल सात चूना पत्थर ब्लॉक (लगभग 314 हेक्टेयर क्षेत्र) हैं जिसकी नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई है. ये ब्लॉक अनंतनाग, राजौरी, और पुंछ जिले में हैं.
  • इस पहल से स्थानीय समुदायों के लिए रोज़गार सृजन, राजस्व वृद्धि, और औद्योगिक विस्तार होने की उम्मीद है, जो ‘विकसित भारत 2047’ के विजन में योगदान देगा.
  • यह नीलामी खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम (MMDR Act), 2015 के तहत शुरू किए गए खनन सुधारों की दिशा में एक बड़ा कदम है.