दिल्ली में विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन आयोजित किया गया
दिल्ली में 3 से 5 नवंबर तक उभरते विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन (Emerging Science and Technology Innovation Conclave – ESTIC) का आयोजन किया गया था.
ESTIC 2025: मुख्य बिन्दु
- उभरते विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन (ESTIC) 2025 का उद्घाटन 3 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. यह नई दिल्ली में भारत मंडपम आयोजित किया गया था.
- इसमें 3,000 से अधिक प्रतिभागी, नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, नीति निर्माता और युवा नवप्रवर्तक शामिल हुए.
- सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत के अनुसंधान एवं विकास (R&D) पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाना और ‘विकसित भारत @ 2047’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी के बीच सहयोग के लिए एक मंच प्रदान करना था.
- सम्मेलन में 11 प्रमुख विषयगत क्षेत्र पर विचार विमर्श किया गया, जिनमें उन्नत सामग्री और विनिर्माण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जैव विनिर्माण, डिजिटल संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा अर्धचालक वि-निर्माण, उभरती कृषि टेक्नोलॉजी, ऊर्जा पर्यावरण और जलवायु स्वास्थ्य तथा चिकित्सा टेक्नोलॉजी, क्वांटम विज्ञान और टेक्नोलॉजी और अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी शामिल हैं.
अनुसंधान, विकास और नवाचार (RDI) योजना का शुभारंभ
- प्रधानमंत्री मोदी ने ISTIC-2025 के दौरान अनुसंधान, विकास और नवाचार (RDI) योजना का शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत 1 लाख करोड़ रुपये का एक विशाल कोष शुरू किया गया है.
- इस कोष का मुख्य उद्देश्य निजी क्षेत्र को अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के व्यावसायीकरण में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कम या शून्य ब्याज दर पर दीर्घकालिक वित्तपोषण या पुनर्वित्तपोषण उपलब्ध कराना है.
