26 नवंबर 2025 को भारत ने अपना 76वां संविधान दिवस मनाया

26 नवंबर 2025 को भारत ने अपना 76वां संविधान दिवस (Constitution Day) मनाया. यह दिन भारतीय इतिहास में एक अत्यंत महत्वपूर्ण तिथि है, जिसे ‘राष्ट्रीय कानून दिवस’ (National Law Day) के रूप में भी जाना जाता है.

संविधान दिवस: मुख्य बिन्दु

  • 26 नवंबर 1949 को ही भारत की संविधान सभा (Constituent Assembly) ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अंगीकृत (Adopt) किया था.
  • भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ, जिसे हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं.
  • संविधान दिवस मनाने की शुरुआत 2015 में हुई थी. भारत सरकार ने डॉ. बीआर अम्बेडकर (जो संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष थे) की 125वीं जयंती के अवसर पर, इस दिन को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया था.
  • इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों और सिद्धांतों को बढ़ावा देना और डॉ. बीआर अम्बेडकर के योगदान को याद करना है.
  • संविधान की शुरुआत उसकी प्रस्तावना (Preamble) से होती है, जिसमें भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने का संकल्प लिया गया है.