बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित, सत्तारूढ़ गठबंधन को बहुमत
निर्वाचन आयोग ने 14 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित कर दिए. बिहार विधानसभा के सभी 243 सीटों के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को हुए थे.
मुख्य बिन्दु
- सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 202 जीतकर बहुमत हासिल हासिल की.
- गठबंधन के घटक दल भारतीय जनता पार्टी 89 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) ने 85 सीट जीतीं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19 सीट मिली. HAM (जीतन राम मांझी) ने 5 सीटें और RLM ने 4 सीटें जीती.
- विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन को केवल 35 सीट हासिल हुई. राजद (RJD) ने 25 सीटें, कांग्रेस (INC) ने 6 सीटें और वाम दल (Left) ने 4 सीटें जीती. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 5 सीटें जीती.
