अमूल को वैश्विक सहकारी समितियों की रैंकिंग में प्रथम स्थान

अमूल (Amul) को हाल ही में जारी वैश्विक सहकारी समितियों की रैंकिंग में प्रथम स्थान घोषित किया गया है. यह घोषणा कतर की राजधानी दोहा में आयोजित इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (ICA) कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया.

मुख्य बिन्दु

  • इस रैंकिंग में भारत की एक और प्रमुख सहकारी संस्था, इफको (IFFCO – इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड), ने विश्व स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है.
  • अमूल को यह प्रतिष्ठित रैंकिंग ‘सकल घरेलू उत्पाद (GDP) प्रति व्यक्ति प्रदर्शन’ (Turnover relative to GDP per capita) के आधार पर मिली है.
  • अमूल का संचालन गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF), जो अमूल ब्रांड का संचालन करता है.
  • इफको (IFFCO) भारत के किसानों के स्वामित्व वाली एक उर्वरक (Fertiliser) सहकारी संस्था है. इफको, लाखों किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरक और कृषि उत्पाद प्रदान करके देश की खाद्य सुरक्षा और कृषि उत्पादकता में महत्वपूर्ण योगदान देती है.