एशियाई युवा खेल 2025 बहरीन में संपन्न हुआ
तीसरे एशियाई युवा खेल (3rd Asian Youth Games) 2025 का आयोजन मनामा, बहरीन में 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक किया गया था. यह खेल हाल ही में संपन्न हुए हैं.
यह 12 साल के अंतराल के बाद आयोजित किया गया था. पिछला संस्करण 2013 में नानजिंग, चीन में हुआ था, जबकि 2017 और 2021 के संस्करण रद्द कर दिए गए थे.
मुख्य बिन्दु
- भारत ने इन खेलों में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. भारतीय दल ने 13 स्वर्ण, 18 रजत और 17 कांस्य सहित कुल 48 पदक जीते. पदक तालिका में भारत 6ठे स्थान पर रहा.
- 63 स्वर्ण, 49 रजत और 35 कांस्य सहित कुल 147 पदक के साथ चीन पहले और 37 स्वर्ण, 16 रजत और 28 कांस्य सहित कुल 81 पदक के साथ उज्बेकिस्तान दूसरे स्थान पर रहा.
- प्रीतिस्मिथा भोई ने क्लीन एंड जर्क में 92 किलोग्राम वजन उठाकर नया युवा विश्व रिकॉर्ड बनाया.
- 4थे एशियाई युवा खेल (4th Asian Youth Games) 2029 में ताशकंद, उज्बेकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे.
