2025 FIDE विश्व कप उज़्बेकिस्तान के युवा ग्रैंडमास्टर जावोखिर सिंदारोव (Javokhir Sindarov) ने जीता. इस प्रतियोगिता का आयोजन 31 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक गोवा, भारत में किया गया था.
फाइनल में, उन्होंने भारतीय मूल के अमेरिकी ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु मिश्रा को हराया. यह मुकाबला बहुत करीबी था, जिसमें रैपिड और ब्लिट्ज टाई-ब्रेक की आवश्यकता पड़ी.
पिछले विश्व कप (2023) के उपविजेता, आर. प्रग्नानंद और वर्तमान में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी डी. गुकेश जैसे दिग्गजों ने भी टूर्नामेंट में भाग लिया, लेकिन वे सिंदारोव के सामने अपनी चुनौती को बरकरार नहीं रख पाए.
कोनेरू हम्पी और आर वैशाली ने महिला विश्व कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जहाँ वैशाली ने क्वार्टर फाइनल तक जगह बनाई.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-11-27 23:04:452025-11-27 23:04:452025 FIDE विश्व कप का उज़्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव ने जीता