डायएथिलीन ग्लाइकॉल क्या है? छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से कई बच्चों की मौत
- हाल ही में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कई बच्चों की किडनी फेल होने से दुखद मौत हो गई. जांच में इन मौतों का संबंध कथित तौर पर एक जहरीले कफ सिरप से पाया गया है.
- प्रारंभिक जांच में, इन दुखद घटनाओं का मुख्य कारण ‘कोल्ड्रिफ’ (Coldrif) और ‘नेक्ट्रो-डीएस’ (Nextro-DS) नामक कफ सिरप का सेवन बताया गया है.
- इन सिरप के नमूनों की जांच में डायएथिलीन ग्लाइकॉल नामक एक जहरीले रसायन की अत्यधिक मात्रा पाई गई है.
डायएथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol) क्या है?
- डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) एक औद्योगिक विलायक है और मानव, विशेषकर बच्चों के लिए, अत्यंत जहरीला होता है. इसके सेवन से किडनी फेलियर, न्यूरोलॉजिकल क्षति और मृत्यु हो सकती है.
- यह एक सस्ता और मीठा स्वाद वाला रसायन है, जिसका उपयोग अक्सर प्रोपीलीन ग्लाइकॉल या ग्लिसरीन के स्थान पर अवैध रूप से किया जाता है.
DEG का उपयोग
DEG का उपयोग विभिन्न औद्योगिक उत्पादों में किया जाता है:
- सॉल्वेंट: नाइट्रोसेल्यूलोज, तेल, रेजिन और रंजक (dyes) के लिए एक सॉल्वेंट (विलायक) के रूप में.
- एंटीफ्ऱीज़: ब्रेक तरल पदार्थ (Brake Fluid) और कुछ एंटीफ्ऱीज़ (antifreeze) मिश्रणों में.
- अन्य: पॉलीयूरेथेन फोम, प्लास्टिक बनाने वाले प्लास्टिसाइज़र, पेंट, स्याही और कुछ घरेलू क्लीनर के निर्माण में.