अर्जेंटीना में मुद्रा संकट कम करने के लिए अमरीका की योजना

अर्जेंटीना में मुद्रा संकट कम करने में मदद के लिए अमरीका ने $20 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता योजना की घोषणा की है.

  • राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात की. यह मुलाकात अमरीका द्वारा अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा के तुरंत बाद हुई.
  • यह योजना अर्जेंटीना के वित्तीय बाजारों को स्थिर करने, देश के घटते विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने और राष्ट्रपति जेवियर माइली के आर्थिक सुधारों को समर्थन देने पर केंद्रित है.

योजना के मुख्य बिन्दु

  • यह मुख्य रूप से अमेरिकी ट्रेजरी और अर्जेंटीना के सेंट्रल बैंक के बीच एक क्रेडिट स्वैप लाइन है.
  • इसके तहत, अमरीका अर्जेंटीनी पेसो खरीदेगा, जिससे अर्जेंटीना के सेंट्रल बैंक को अपने विदेशी मुद्रा भंडार (डॉलर) को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
  • इस बड़े वित्तीय समर्थन का मुख्य लक्ष्य अर्जेंटीनी पेसो को और अधिक अवमूल्यन से बचाना और बाजार का विश्वास बहाल करना है.
  • राष्ट्रपति ट्रम्प ने स्पष्ट किया कि आर्थिक सहायता इस बात पर निर्भर करेगी कि अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और उनकी पार्टी आगामी चुनावों में कैसा प्रदर्शन करते हैं. अर्जेंटीना में 26 अक्टूबर को मध्यावधि चुनाव होने है.

भू-राजनीतिक हित

  • अमरीका अर्जेंटीना को लैटिन अमेरिका में एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सहयोगी मानता है, और यह सहायता क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के व्यापक प्रयासों का भी एक हिस्सा है.