श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या की भारत यात्रा
श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या 16 से 18 अक्तूबर 2025 भारत की आधिकारिक भारत यात्रा पर थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा थी.
- यह यात्रा दोनों पड़ोसी देशों के बीच घनिष्ठ और बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, जो भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति से प्रेरित है.
यात्रा के मुख्य बिन्दु
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्तूबर को श्रीलंका की प्रधानमंत्री अमरसूर्या से नई दिल्ली में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने शिक्षा, प्रौद्योगिकी, नवाचार विकास सहयोग और मछुआरों के कल्याण सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की.
- अमरसूर्या ने भारत-श्रीलंका संबंधों को ‘सबसे बेहतरीन चरणों में से एक’ बताया और विश्वास व्यक्त किया कि ये संबंध और मजबूत होंगे.
- श्रीलंका की प्रधानमंत्री अमरसूर्या ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की. श्रीलंका को भारत के निरंतर समर्थन और शिक्षा एवं क्षमता निर्माण के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई.
- प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज की पूर्व छात्रा रही हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने अपनी मातृसंस्था का दौरा किया और छात्रों को संबोधित किया, जहाँ उन्हें एक विशिष्ट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.