शास्त्र रामानुजन पुरस्कार 2025 डॉ. अलेक्जेंडर स्मिथ को प्रदान किया जाएगा

2025 का शास्त्र रामानुजन पुरस्कार (SASTRA Ramanujan Prize) नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका के डॉ. अलेक्जेंडर स्मिथ (Dr. Alexander Smith) को प्रदान किया जाएगा.

शास्त्र रामानुजन पुरस्कार: मुख्य बिन्दु

  • यह एक प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार है जो गणित के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.
  • यह पुरस्कार भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के कार्यों से प्रभावित क्षेत्रों में उत्कृष्ट शोध करने वाले युवा गणितज्ञों को सम्मानित करता है.
  • यह पुरस्कार केवल उन गणितज्ञों को दिया जाता है जिनकी आयु 32 वर्ष या उससे कम हो. यह आयु सीमा इसलिए रखी गई है क्योंकि श्रीनिवास रामानुजन ने 32 वर्ष की अल्पायु में ही गणित के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया था.
  • इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2005 में तमिलनाडु के कुंभकोणम में स्थित शनमुघा कला, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान अकादमी (SASTRA University) द्वारा किया गया था.
  • इस पुरस्कार के तहत $10,000 अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है.