रूस ने परमाणु-संचालित क्रूज मिसाइल ‘बुरेवेस्टनिक’ का  सफल परीक्षण किया

रूस ने परमाणु-संचालित (Nuclear-Powered) क्रूज मिसाइल ‘बुरेवेस्टनिक’ (Burevestnik) का नवीनतम सफल परीक्षण 21 अक्टूबर 2025 को किया था. इसकी घोषणा हाल ही में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी थी.

मिसाइल ‘बुरेवेस्टनिक’

  • परमाणु-संचालित क्रूज मिसाइल ‘बुरेवेस्टनिक’ (Burevestnik) रूस द्वारा विकसित एक अति-आधुनिक और घातक हथियार प्रणाली है.
  • रूसी नाम बुरेवेस्टनिक का अर्थ है: ‘तूफानी पक्षी’ (Storm Petrel) है. नाटो (NATO) ने इसे SSC-X-9 स्काईफॉल (Skyfall) कोड नाम है दिया है.
  • यह दुनिया की पहली ऐसी क्रूज मिसाइल है जो अपने प्रणोदन (propulsion) के लिए परमाणु ऊर्जा का उपयोग करती है. इसमें एक कॉम्पैक्ट परमाणु रिएक्टर लगा होता है.
  • परमाणु ऊर्जा से संचालित होने के कारण, इसमें पारंपरिक जेट ईंधन की कमी नहीं होती, जिसके चलते इसकी मारक क्षमता लगभग असीमित मानी जाती है. इसका मतलब है कि यह पृथ्वी की परिक्रमा भी कर सकती है.
  • हाल के परीक्षणों में इसने 14,000 किलोमीटर तक की दूरी तय करने का दावा किया है. यह मिसाइल परमाणु वारहेड (Nuclear Warhead) ले जाने में सक्षम है.
  • रूस का दावा है कि यह मिसाइल कम ऊंचाई पर उड़ान भरती है और लगातार अपना गतिपथ बदल सकती है, जिससे यह अमेरिका या नाटो के किसी भी मौजूदा मिसाइल रक्षा प्रणाली (Missile Defense System) को आसानी से चकमा दे सकती है.
  • रूस के अनुसार, यह मिसाइल किसी भी विरोधी के लिए एक अजेय और अद्वितीय हथियार है.