RSS स्थापना के 100 वर्ष, प्रधानमंत्री डाक टिकट और सिक्का जारी किया

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने 2 अक्तूबर 2025 को विजयदशमी के दिन अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरा किया. 1925 में विजयदशमी के दिन ही नागपुर में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी.

स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी समारोह के अवसर पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया. इस समारोह का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया गया था.
  • स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार, भारतीय मुद्रा पर भारत माता की तस्वीर अंकित की गई है.
  • 100 रुपये के इस सिक्के के एक ओर राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अंकित है, जबकि दूसरी तरफ वरद मुद्रा में भारत माता की एक भव्य छवि अंकित है.
  • सिक्के पर आरएसएस का आदर्श वाक्य ‘राष्ट्रीय स्वाहा, इदं राष्ट्राय, इदं न मम्’ भी अंकित है, जिसका अर्थ है ‘सब कुछ राष्ट्र को समर्पित, सब कुछ राष्ट्र का है, कुछ भी मेरा नहीं है’.
  • सिक्के के साथ जारी डाक टिकट में 1963 की गणतंत्र दिवस परेड में आरएसएस कार्यकर्ताओं की भागीदारी को दर्शाया गया है, जो संगठन के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित करता है.

RSS की स्थापना

  • राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की स्थापना 1925 में नागपुर शहर में एक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी. डाक्टर हेडगेवार इसके प्रथम सरसंघचालक थे.
  • केशव बलिराम हेडगेवार (जन्म- 1 अप्रैल, 1889; मृत्यु- 21 जून, 1940) भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने अपना समूचा जीवन हिन्दू समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया था.

RSS के 6 सरसंघचालक

  1. केशव बलिराम हेडगेवार
  2. माधव सदाशिव गोलवलकर ‘गुरुजी’
  3. बालासाहब देवरस
  4. प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह ‘रज्जू भैया’
  5. के.सी. सुदर्शन
  6. मोहन भागवत (वर्तमान सरसंघचालक)