2025 के राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कारों की घोषणा, जयंत विष्णु नार्लीकर को विज्ञान रत्न
2025 के राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कारों (Rashtriya Vigyan Puraskar) की घोषणा 26 अक्तूबर को की गई. ये पुरस्कार चार श्रेणियों में दिए गए हैं.
2025 के प्रमुख विजेता
- विज्ञान रत्न (Vigyan Ratna): यह पुरस्कार प्रसिद्ध खगोल भौतिकीविद् प्रोफेसर जयंत विष्णु नार्लीकर को (मरणोपरांत) उनके आजीवन योगदान के लिए प्रदान किया गया है.
- विज्ञान श्री (Vigyan Shri): यह पुरस्कार 8 वैज्ञानिकों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया है. विजेताओं में डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह (कृषि विज्ञान), प्रो. प्रदीप थलप्पिल (रसायन विज्ञान), और प्रो. अनिरुद्ध भालचंद्र पंडित (इंजीनियरिंग विज्ञान) जैसे नाम शामिल हैं.
- विज्ञान युवा – शांति स्वरूप भटनागर (Vigyan Yuva – SSB): यह पुरस्कार 45 वर्ष से कम आयु के 14 युवा वैज्ञानिकों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया गया है. इसमें IIT मद्रास और IIT कानपुर के प्रोफेसर भी शामिल हैं.
- विज्ञान टीम (Vigyan Team): यह पुरस्कार कृषि विज्ञान में असाधारण योगदान के लिए सीएसआईआर (CSIR) की अरोमा मिशन टीम को प्रदान किया गया है.
राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार
- राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार (RVP) विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता को सम्मानित करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. इसकी घोषणा 2024 में की गई थी, और यह पद्म पुरस्कारों की तर्ज पर दिया जाता है.
- ये पुरस्कार विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार में विशेष योगदान के लिए – विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा-शांति स्वरूप भटनागर और विज्ञान टीम – के अंतर्गत चार श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं.
