पालाऊ ने दुनिया का पहला लाइव अंडरवाटर इंटरव्यू आयोजित किया

हाल ही में, प्रशांत महासागर के द्वीपीय देश पालाऊ (Palau) ने दुनिया का पहला लाइव अंडरवाटर इंटरव्यू आयोजित करके इतिहास रचा है.

  • यह पहल महासागरों के संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के खतरों पर वैश्विक ध्यान आकर्षित करने के लिए की गई थी.

मुख्य बिन्दु

  • पालाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल व्हिप्स जूनियर ने यह लाइव इंटरव्यू लिया. यह इंटरव्यू एस्टोनियाई ओलंपिक तैराक और महासागर कार्यकर्ता मेर्ले लीवैंड के साथ की गई.
  • इस अनोखे लाइव प्रसारण को LiFi (Light Fidelity) टॉकिंग मास्क नामक तकनीक से संभव बनाया गया. Li-Fi एक वायरलेस संचार तकनीक है जो डेटा संचारित करने के लिए पारंपरिक रेडियो तरंगों के बजाय प्रकाश का उपयोग करती है. यह तकनीक पानी के भीतर ध्वनि संचारित करने के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है, जहाँ रेडियो तरंगें प्रभावी नहीं होती हैं.
  • इस ऐतिहासिक कदम का मुख्य उद्देश्य महासागर संरक्षण, बढ़ते समुद्र स्तर और जलवायु परिवर्तन से पालाऊ जैसे छोटे द्वीपीय देशों के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को उजागर करना था.
  • इससे पहले, मालदीव (2009 में पानी के नीचे कैबिनेट बैठक) और सेशेल्स (2019 में पनडुब्बी से साक्षात्कार) के नेताओं ने भी महासागरों के बारे में संदेश देने के लिए पानी के नीचे की गतिविधियों का उपयोग किया था, लेकिन पालाऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम पहला लाइव इंटरव्यू था.

पलाऊ

  • लाऊ (Palau) पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित एक छोटा द्वीपीय देश है. यह अपने शानदार समुद्री जीवन, कोरल रीफ और पानी के भीतर की खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है.