तेजस LCA MK-1A लडा़कू जेट विमान का अनावरण

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के नासिक प्लांट में निर्मित पहले तेजस LCA MK-1A लड़ाकू विमान ने 17 अक्टूबर 2025 को अपनी पहली उड़ान भरी.

  • इस अवसर पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे. इस दौरान रक्षा मंत्री ने HAL के नासिक प्लांट में LCA के लिए तीसरी प्रोडक्शन लाइन और HTT-40 ट्रेनर विमान के लिए दूसरी प्रोडक्शन लाइन का भी उद्घाटन किया.
  • LCA MK-1A, भारतीय वायुसेना से हाल ही में हटाए गए MiG-21 विमानों की जगह लेगा.

तेजस LCA MK-1A

  • तेजस LCA MK-1A (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट मार्क-1A) भारत का एक उन्नत और स्वदेशी रूप से विकसित बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान है. यह तेजस LCA MK-1 का उन्नत संस्करण है.
  • यह 4.5वीं पीढ़ी का उन्नत मल्टी-रोल फाइटर जेट है जिसकी गति मैक 1.8 तक (लगभग 2,222 किमी प्रति घंटा) है.
  • यह हवा से हवा में ईंधन भरने (Air-to-Air Refueling – IFR) की क्षमता से सुसज्जित है.