भारत को तीन वर्षों के लिए UN-GGIM-AP का सह-अध्यक्ष चुना गया

भारत को 2025 से 2028 तक, यानी तीन वर्षों के लिए UN-GGIM-AP का सह-अध्यक्ष चुना गया है. यह चुनाव हाल ही में दक्षिण कोरिया के गोयांग-सी में आयोजित UN-GGIM-AP की 14वीं पूर्ण बैठक के दौरान हुआ.

  • भारत का प्रतिनिधित्व देश के महासर्वेक्षक (Surveyor General of India), श्री हितेश कुमार एस. मकवाना ने किया, जिन्हें सह-अध्यक्ष के पद के लिए चुना गया है.
  • यह चुनाव एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भू-स्थानिक नवाचार, क्षमता निर्माण और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने में भारत के बढ़ते नेतृत्व और प्रभाव को दर्शाता है.

UN-GGIM-AP

  • UN-GGIM-AP का पूर्ण रूप: United Nations Global Geospatial Information Management for Asia and the Pacific (एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिये संयुक्त राष्ट्र वैश्विक भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन) है.
  • यह एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 56 देशों की राष्ट्रीय भू-स्थानिक एजेंसियों का प्रतिनिधित्व करता है. इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय सहयोग के माध्यम से भू-स्थानिक सूचना के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय लाभों का विस्तार करना है.