गूगल ने विशाखापट्टणम में एआई केन्द्र बनाने की घोषणा की
गूगल ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टणम में अपना पहला और सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा सेंटर हब स्थापित करने की घोषणा की है.
परियोजना से जुड़ी मुख्य बातें
- गूगल अगले पाँच वर्षों (2026-2030) में इस AI हब पर लगभग 15 अरब डॉलर (लगभग $1.25 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगा.
- यह अमेरिका के बाहर गूगल का सबसे बड़ा AI हब और डेटा सेंटर होगा.
- इस परियोजना के लिए गूगल ने अडानी समूह और भारती एयरटेल के साथ साझेदारी की है.
- इसमें गीगावाट-स्तरीय कंप्यूटिंग क्षमता वाला डेटा सेंटर, एक नया अंतर्राष्ट्रीय सबसी केबल गेटवे (समुद्र के नीचे बिछाई जाने वाली केबल का हब) और बड़े पैमाने पर स्वच्छ ऊर्जा का बुनियादी ढांचा शामिल होगा.
- इसका उद्देश्य भारत में AI नवाचार को तेज करना, डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और देश की कंप्यूटिंग क्षमताओं को बढ़ाना है.