रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 9-10 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर थे. 2014 के बाद यह किसी भारतीय रक्षा मंत्री का ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा था.
यह यात्रा भारत और ऑस्ट्रेलिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership – CSP) की पाँचवीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर हुई.
द्विपक्षीय वार्ता
उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष, उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
इस वार्ता में दोनों देशों के बीच तीन रक्षा समझौते हुए. ये समझौते सूचना साझा करने, समुद्री क्षेत्र में सहयोग और संयुक्त कर्मचारी वार्ता के क्षेत्रों में सहयोग से संबंधित थे.
दोनों पक्षों ने सैन्य अभ्यास, समुद्री सुरक्षा, रक्षा उद्योग सहयोग, साइबर सुरक्षा और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी में संयुक्त अनुसंधान सहित व्यापक रक्षा सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
एक मुक्त, खुले और सशक्त इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की गई.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership – CSP) दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों का सर्वोच्च स्तर है.
इस साझेदारी की शुरुआत जून 2020 में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच हुए एक आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी.
यह साझेदारी आपसी विश्वास, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और एक मुक्त, खुले तथा नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साझा दृष्टिकोण पर आधारित है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-10-10 17:46:042025-10-10 17:46:04रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ऑस्ट्रेलिया की यात्रा