रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ऑस्‍ट्रेलिया की यात्रा

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 9-10 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर थे. 2014 के बाद यह किसी भारतीय रक्षा मंत्री का ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा था.
  • यह यात्रा भारत और ऑस्ट्रेलिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership – CSP) की पाँचवीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर हुई.

द्विपक्षीय वार्ता

  • उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष, उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
  • इस वार्ता में दोनों देशों के बीच तीन रक्षा समझौते हुए. ये समझौते सूचना साझा करने, समुद्री क्षेत्र में सहयोग और संयुक्त कर्मचारी वार्ता के क्षेत्रों में सहयोग से संबंधित थे.
  • दोनों पक्षों ने सैन्य अभ्यास, समुद्री सुरक्षा, रक्षा उद्योग सहयोग, साइबर सुरक्षा और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी में संयुक्त अनुसंधान सहित व्यापक रक्षा सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
  • एक मुक्त, खुले और सशक्त इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की गई.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership – CSP) दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों का सर्वोच्च स्तर है.
  • इस साझेदारी की शुरुआत जून 2020 में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच हुए एक आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी.
  • यह साझेदारी आपसी विश्वास, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और एक मुक्त, खुले तथा नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साझा दृष्टिकोण पर आधारित है.