शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन

  • जाने-माने शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का 2 अक्तूबर 2025 को निधन हो गया है. वे 89 वर्ष के थे. पद्म विभूषण से सम्मानित मिश्र भारतीय शास्त्रीय संगीत के एक सशक्त अवतार थे.
  • पंडित छन्नूलाल मिश्र मुख्यतः शास्त्रीय गायक थे और स्वर-मंडल भी बजाते थे, जो एक तार वाला वाद्य यंत्र है जो सितार जैसा दिखता है.
  • उनका मुख्य पेशा हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत था, जहाँ वे ख़याल, ठुमरी और भजन जैसी विधाओं के प्रसिद्ध गायक थे. उन्हें पूरब अंग ठुमरी का प्रमुख गायक माना जाता है.

छन्नूलाल मिश्र: संक्षिप्त परिचय

  • पंडित छन्नूलाल मिश्र का जन्म 3 अगस्त 1936 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में हुआ था.
  • उनके पिता पंडित बद्री प्रसाद मिश्र भी अच्छे गायक थे. छन्नूलाल जी ने संगीत की शुरुआती शिक्षा अपने पिता से ही ली.
  • इसके बाद वे उस्ताद अब्दुल गनी खान से सीखने गए, जो कि किराना घराने के जाने-माने उस्ताद थे. पद्मभूषण ठाकुर जयदेव सिंह ने उन्हें परंपरागत तरीके से संगीत की शिक्षा और मार्गदर्शन दिया.
  • उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण (2011) में शंकर-एहसान-लॉय के लिए ‘सांस अलबेली’ गाया था जो काफी चर्चित रहा था.