अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने 9 से 15 अक्टूबर अक्टूबर 2025 तक भारत की यात्रा की थी.
- मुत्ताकी की यात्रा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की प्रतिबंध समिति से विशेष छूट मिलने के बाद संभव हो पाई, क्योंकि वह यूएन की प्रतिबंधित सूची में शामिल हैं.
यात्रा के मुख्य बिंदु:
- यह अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता पर कब्ज़ा करने के बाद किसी तालिबान मंत्री का भारत का पहला और सबसे उच्च-स्तरीय दौरा था.
- मुत्ताकी ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से वार्ता की.
- वार्ता का मुख्य केंद्र दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध, व्यापारिक समझौते, हवाई संपर्क बढ़ाना, और भारत द्वारा मानवीय सहायता जारी रखने जैसे मुद्दे थे.
- भारत की घोषणा: इस यात्रा के दौरान, भारत ने काबुल में अपने ‘तकनीकी मिशन’ (Technical Mission) को पूर्ण दूतावास (Embassy) के स्तर पर अपग्रेड करने की घोषणा की.
- यह दौरा भारत और तालिबान सरकार के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
