9वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस दिल्ली में आयोजित किया गया
9वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का आयोजन 8 से 11 अक्टूबर, 2025 तक दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में किया गया.
- इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस वर्ष का थीम था ‘इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म’ (Innovate to Transform).
- इसका आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने किया था.
IMC के मुख्य उद्देश्य और फोकस क्षेत्र
- IMC का मुख्य उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर दूरसंचार नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित करना और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था.
मुख्य फोकस क्षेत्र (Key Focus Areas):
- 6G टेक्नोलॉजी: 6G पारिस्थितिकी तंत्र के विकास, मानकीकरण और रोडमैप पर वैश्विक चर्चा.
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI): अंतर्राष्ट्रीय एआई शिखर सम्मेलन का आयोजन, जिसमें AI और जेनरेटिव AI के अनुप्रयोगों पर चर्चा.
- सैटेलाइट संचार (Satcom): भारत में सैटेलाइट-आधारित संचार सेवाओं के नए युग पर विचार-विमर्श.
- स्टार्टअप और निवेश: IMC एस्पायर प्रोग्राम के माध्यम से स्टार्टअप्स को निवेशकों, वेंचर कैपिटलिस्ट और वित्तीय संस्थानों से जोड़ना.
- साइबर सुरक्षा: डेटा सुरक्षा और 1.2 बिलियन से अधिक दूरसंचार उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर.
- उभरती प्रौद्योगिकियां: ऑप्टिकल संचार, क्वांटम संचार, सेमीकंडक्टर और हरित प्रौद्योगिकी (Green Technology) पर प्रदर्शन और सत्र.
इंडिया मोबाइल कांग्रेस
- इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) एशिया का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी (Telecom, Media, and Technology – TMT) इवेंट है, जिसका आयोजन प्रतिवर्ष भारत में किया जाता है.
- यह वैश्विक नेताओं, नीति निर्माताओं, उद्योग विशेषज्ञों, निवेशकों और नवप्रवर्तकों को एक मंच पर लाता है ताकि डिजिटल क्रांति और तकनीकी नवाचार के भविष्य पर चर्चा की जा सके.