छठा ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन मुंबई में आयोजित किया गया

छठा ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन (GFF) का आयोजन 7 से 9 अक्टूबर, 2025 तक मुंबई में आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था.

  • इस सम्मेलन का थीम था ‘एआई द्वारा संचालित एक बेहतर दुनिया के लिए वित्त को सशक्त बनाना’ (‘Empowering Finance for a Better World Powered by AI’).
  • सम्मेलन का आयोजन पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल (FCC) ने किया था.
  • प्रधानमंत्री मोदी और भारत की यात्रा पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के 6ठे संस्करण में भाग लिया और मुख्य भाषण दिए.

फिनटेक (FinTech) क्या है?

  • फिनटेक (FinTech) शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है- ‘फाइनेंस’ (Finance) और ‘टेक्नोलॉजी’ (Technology).
  • फिनटेक का मतलब वित्तीय सेवाओं को बेहतर, तेज, आसान और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करना है. यह काम स्मार्टफोन ऐप, वेबसाइट और अन्य सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है.
  • डिजिटल भुगतान, मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म आदि फिनटेक के कुछ सामान्य उदाहरण हैं.

ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन (GFF)

  • ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन (Global Fintech Fest) वित्तीय प्रौद्योगिकी (FinTech) पर केंद्रित एक वार्षिक और विश्व-स्तर का सबसे बड़ा आयोजन है.
  • यह दुनिया के सबसे बड़े फिनटेक आयोजनों में से एक है जो भारत के मुंबई में आयोजित होता है.
  • यह सम्मेलन दुनिया भर के फिनटेक नेताओं, नीति निर्माताओं, नियामकों, निवेशकों और नवप्रवर्तकों को एक मंच पर लाता है ताकि वित्तीय सेवाओं के भविष्य पर चर्चा, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके.
  • यह आयोजन पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल (FCC) द्वारा आयोजित किया जाता है.
  • इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), ब्लॉकचेन, भुगतान, उधार (लेंडिंग) और बीमा प्रौद्योगिकी (InsurTech) जैसे क्षेत्रों में नए फिनटेक समाधानों और उत्पादों का प्रदर्शन करना.