भारत के जिनाली मोदी को यंग चैंपियंस ऑफ द अर्थ 2025 पुरस्कार दिया गया

  • मुंबई की जिनाली मोदी को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और प्लैनेट ए द्वारा 2025 यंग चैंपियंस ऑफ द अर्थ (Young Champions of the Earth) पुरस्कार दिया गया है.
  • यह पुरस्कार उन्हें केले के तनों को बनोफी लेदर में बदलने के उनके अभिनव कार्य के लिए दिया गया है, जो पारंपरिक चमड़े का एक स्थायी पौधा-आधारित विकल्प है.
  • 2025 की विजेता लिस्ट में जिनाली मोदी के अलावा केन्या की जोसेफ नगुथिरु और संयुक्त राज्य अमेरिका की नोएमी फ़्लोरिया का भी नाम शामिल है. तीनों विजेताओं को उनके द्वारा किए जा रहे पर्यावरण की बेहतरी के लिए पुरस्कार दिया गया है.

बनोफी लेदर की संस्थापक

  • जिनाली मोदी, बनोफी लेदर की संस्थापक और CEO हैं. उनका स्टार्टअप केले की फसल के कचरे से चमड़े के विकल्प तैयार करके फास्ट फैशन उद्योग में क्रांति लाने का लक्ष्य रखता है.
  • पारंपरिक चमड़े की तुलना में, बानोफी पानी की खपत, विषाक्त अपशिष्ट और CO₂ उत्सर्जन को काफी कम करता है.
  • बनोफी, केले के तने के रेशे को प्राकृतिक बाइंडर और स्टार्च के साथ मिलाकर बनाया जाता है, जिससे एक ऐसा पदार्थ बनता है जो दिखने, छूने और यहाँ तक कि जानवरों के चमड़े जैसा महकता है.
  • इस उत्पादन प्रक्रिया से पानी की खपत 95 प्रतिशत तक कम हो जाती है, कार्बन उत्सर्जन 90 प्रतिशत से ज़्यादा कम हो जाता है और विषाक्त अपशिष्ट समाप्त हो जाता है.

क्या है Young Earth Champions प्रोग्राम?

  • Young Earth Champions 2025 पहल, UNEP का प्रमुख युवा जुड़ाव कार्यक्रम है, जो पर्यावरण की रक्षा और उसे बहाल करने के उत्कृष्ट विचारों वाले दुनिया भर के महत्वाकांक्षी युवा नवप्रवर्तकों को सम्मानित करता है.
  • प्लेनेट ए, एक यूट्यूब चैनल है जिसकी सह-स्थापना क्लीनटेक कंपनी पाल्मेटो के सीईओ और अध्यक्ष क्रिस केम्पर और पटकथा लेखक एवं उद्यमी कोर्ट क्रैन्डल ने की है. इसका उद्देश्य शैक्षिक कहानियों, प्रतियोगिताओं और सहयोगों के माध्यम से पर्यावरण कार्रवाई को गति देना है.