भारतीय फिल्म निर्माता अनुपर्णा रॉय को 82वें वेनिस फिल्मोत्सव (Venice Film Festival) के ओरिज़ोंटी (Orizzonti) खंड में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है. यह पुरस्कार जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला डायरेक्टर बनीं हैं.
अनुपर्णा रॉय को यह पुरस्कार उनकी फ़ीचर फ़िल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ़ फ़ॉरगॉटन ट्रीज़’ के लिए दिया गया. ‘सॉन्ग्स ऑफ़ फ़ॉरगॉटन ट्रीज़’ इस वर्ष ओरिज़ोंटी खंड में एकमात्र भारतीय फिल्म थी.
इस फ़िल्म में नाज़ शेख और सुमी बघेल मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्माण बिभांशु राय, रोमिल मोदी और रंजन सिंह ने किया है.
इस फिल्म में मुंबई में रहने वाली दो प्रवासी महिलाओं – थूया और स्वेथा की अनदेखी दोस्ती और उनके दर्दभरे लेकिन गहरे जुड़ाव की कहानी दिखाई गई है.
वेनिस फिल्मोत्सव
82वें वेनिस फिल्मोत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर तक इटली में आयोजित हुआ था. इस वर्ष गोल्डन लायन अवॉर्ड अमेरिकी इंडी फिल्म ‘फादर मदर सिस्टर ब्रदर’ को मिला.
वेनिस फिल्मोत्सव विश्व के सबसे पुराने फ़िल्मोत्सवों में से एक है. इसका प्रारंभ 1932 में हुआ था और नियमित रूप से अगस्त के अंत या सितंबर के प्रारंभ में इटली में वेनिस के लीडो द्बीप पर आयोजित किया जाता है.
इस फिल्मोत्सव को आधिकारिक तौर पर FIAPF (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन) द्वारा मान्यता प्राप्त है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-09-09 20:21:032025-09-09 20:21:03अनुपर्णा रॉय ने वेनिस फ़िल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता