यूएस ओपन 2025: कार्लोस अल्कारेज ने पुरुष और आर्यना सबालेंका ने महिला एकल खिताब जीता

यूएस ओपन (US Open Tennis) 2025 के पुरुष एकल का खिताब कार्लोस अल्कारेज ने और महिला एकल खिताब आर्यना सबालेंका ने जीता. यूएस ओपन 2025 चैंपियनशिप 18 अगस्त से 7 सितंबर 20254 तक फ्लशिंग मीडोज, क्वींस, न्यूयॉर्क शहर में आयोजित की गई थी.

  • पुरूष सिंगल्‍स फाइनल में कार्लोस अल्काराज़ ने यानिक सिनर को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता. इस जीत के साथ ही अल्काराज़ ने पुरूष टेनिस में शीर्ष रैंकिग फिर से हासिल कर ली है.
  • कार्लोस अल्कारेज़ का यह दूसरा यूएस ओपन और छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है.  ब्योर्न बोर्ग के बाद सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी बने.
  • आर्यना सबालेंका का यह लगातार दूसरा यूएस ओपन खिताब था. 2014 में सेरेना विलियम्स के बाद पहली महिला बनीं जिन्होंने लगातार दो बार यह खिताब जीता.

यूएस ओपन 2025 के विजेता

स्पर्धाविजेताउप-विजेता
पुरुष एकलकार्लोस अल्कारेज (स्पेन)जननिक सिनर (इटली)
महिला एकलआर्यना सबालेंका (बेलारूस)अमांडा अनीसिमोवा (अमेरिका)
पुरुष डबलमार्सेल ग्रानोयेर्स / होरासियो जेबालोस (स्पेन / अर्जेंटीना)जो सालिसबरी / नील स्कुप्स्की (ग्रेट ब्रिटेन / ग्रेट ब्रिटेन)
महिला डबलगैब्रिएला डाब्रोव्स्की / एरिन रूटलिफ (कनाडा / न्यूज़ीलैंड)कैटरीना सिनियाकोवा / टेलर टाउन्सेंड (चेक गणराज्य / अमेरिका)
मिश्रित युगलमिश्रित युगल  सारा एरानी / आंद्रेया वावासोरी (इटली / इटली)इगा स्वियातेक / कैस्पर रूड (पोलैंड / नॉर्वे)

अमरीकी ओपन और ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स: एक दृष्टि

  • अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स में से एक है. यह प्रत्येक वर्ष न्यूयॉर्क शहर में यूएसटीए बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर (USTA Billie Jean King National Tennis Centre) में आउटडोर हार्ड कोर्ट पर आयोजित की जाती है.
  • चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में अमरीकी ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  • विम्बलडन घास पर खेला जाता है, जिस कारण इसे लॉन टेनिस नाम से भी जाना जाता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन और अमरीकी ओपन हार्ड कोर्ट पर जबकि फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है.
  • अमरीकी ओपन साल की अंतिम ग्रैंड स्लैम टैनिस प्रतियोगिता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला (जनवरी) ग्रैंड स्लैम है, इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और अमरीकी ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.