सिंगापुर के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

  • सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग 2 से 4 सितम्बर तक भारत की यात्रा पर थे. वे अपनी पत्नी और कैबिनेट मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आए थे.
  • इस दौरान श्री वोंग ने 4 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी. इस वार्ता में दोनों देश क्वांटम कंप्यूटिंग, एआई, आटोमेशन और मानवरहित पोतों जैसे उभरते क्षेत्रों में रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग को और गहरा करने पर सहमत हुए.
  • दोनों देशों ने समुद्री सुरक्षा और पनडुब्बी बचाव में सहयोग जारी रखने के साथ-साथ क्षेत्रीय सुरक्षा ढाँचों के भीतर मिलकर काम करने का निर्णय लिया. सिंगापुर ने मलक्का जलडमरूमध्य गश्त में भारत की रुचि की सराहना की है.
  • दोनों देशों ने सीमा पार आतंकवाद सहित सभी रूपों में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.
  • सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने 3 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात की.
  • सिंगापुर भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है, खासकर हमारी ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में. प्रधानमंत्री मोदी के सितंबर 2024 में सिंगापुर दौरे के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदला गया था.
  • श्री मोदी और श्री वोंग, पिछले साल सितंबर में सिंगापुर में हुई बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर सहमत हुए थे.
  • सिंगापुर, दक्षिण पूर्व-एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. पिछले वित्तीय वर्ष में दोनों देशों के बीच 34 दशमलव 27 अरब अमरीकी डॉलर का व्यापार हुआ.