सेमीकॉन इंडिया-2025 का आयोजन 2 से 4 सितम्बर तक दिल्ली के यशोभूमि में किया गया. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था.
यह सम्मेलन देश में एक मजबूत और टिकाऊ सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने पर केंद्रित था. इस सम्मेलन में 48 से अधिक देशों के 2500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल थे.
इसमें सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम की प्रगति, विनिर्माण, अनुसंधान और विकास तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नवाचार, निवेश के अवसर, राज्य-स्तरीय नीति कार्यान्वयन संबंधी विषयों पर सत्र आयोजित किए गए.
कार्यक्रम में डिज़ाइन लिंक्ड इंसेंटिव योजना के अंतर्गत पहलों, नवाचारों के विकास, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र के लिए भविष्य की योजना पर चर्चा हुई.
सम्मेलन का उद्देश्य
दुनिया भर में आयोजित सेमीकॉन सम्मेलनों का उद्देश्य सेमीकंडक्टर क्षेत्र में तकनीकी प्रगति के साथ विभिन्न देशों की सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मजबूत करने की नीतियों को बढ़ावा देना है.
भारत का पहला पूर्ण स्वदेशी 32-बिट स्पेस माइक्रोप्रोसेसर
सेमिकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन में देश का पहला पूर्णत: स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर ‘विक्रम 3201’ का अनावरण किया गया. यह अंतरिक्ष अभियानों के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है.
विक्रम 3201 एक अंतरिक्ष-ग्रेड 32-बिट सेमीकंडक्टर माइक्रोप्रोसेसर है. इसे इसरो और सेमीकंडक्टर लैबोरेटरी (SCL), चंडीगढ़ द्वारा मिलकर विकसित किया गया है.
यह चिप अत्यधिक तापमान (–55°C से +125°C) और विकिरण जैसे कठोर अंतरिक्षीय वातावरण को झेलने में सक्षम है.
इसका मुख्य कार्य रॉकेट्स और सैटेलाइट्स की नेविगेशन, नियंत्रण और मिशन प्रबंधन से जुड़ा हुआ है.