भारत के महापंजीयक कार्यालय ने 4 सितम्बर को नमूना पंजीकरण सर्वेक्षण (SRS) 2023 की रिपोर्ट जारी की थी.
रिपोर्ट के अनुसार, देश की सकल जन्म दर (Crude Birth Rate – CBR) और कुल प्रजनन दर (Total Fertility Rate – TFR) में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है.
रिपोर्ट के मुख्य बिन्दु
2022 में सकल जन्म दर (CBR) 19.1 थी, जो 2023 में घटकर 18.4 रह गई. CBR एक निश्चित समयावधि में प्रति 1,000 जनसंख्या पर जीवित जन्मों की संख्या को मापती है.
कुल प्रजनन दर (TFR) पहली बार दो वर्षों बाद गिरावट के साथ 1.9 हो गई, जबकि 2021 और 2022 में यह 2.0 पर स्थिर थी. TFR वह औसत संख्या है जितने बच्चे एक महिला अपने प्रजनन काल में जन्म देती है.
बिहार में सबसे अधिक CBR (25.8) और TFR (2.8) दर्ज की गई, जिससे यह जनसंख्या वृद्धि के मामले में अग्रणी बना हुआ है. तमिलनाडु ने सबसे कम CBR (12) और दिल्ली ने सबसे कम TFR (1.2) दर्ज की.
18 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों ने 2.1 से कम TFR दर्ज की, जो कि जनसंख्या प्रतिस्थापन स्तर से नीचे है.
देश की बुजुर्ग जनसंख्या (60 वर्ष से ऊपर) में 0.7% की वृद्धि हुई है, और यह अब कुल जनसंख्या का 9.7% हो गई है. केरल में सबसे अधिक बुजुर्ग जनसंख्या अनुपात (15%) दर्ज किया गया. असम, दिल्ली और झारखंड में यह अनुपात 7.6% से 7.7% के बीच है.
नमूना पंजीकरण सर्वेक्षण (SRS)
नमूना पंजीकरण सर्वेक्षण (Sample Registration System) भारत के महापंजीयक कार्यालय द्वारा किया जाने वाला एक बड़े पैमाने पर, नियमित जनसांख्यिकीय सर्वेक्षण है.
SRS का उद्देश्य राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर जन्म दर, मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, और कुल प्रजनन दर (TFR) जैसे महत्वपूर्ण सूचकांकों के विश्वसनीय वार्षिक अनुमान प्रदान करना है.
यह सर्वेक्षण गांवों और शहरी क्षेत्रों से डेटा एकत्र कर प्रमुख जनसांख्यिकीय सूचकांकों के विश्वसनीय वार्षिक अनुमान प्रदान करता है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-09-08 14:33:552025-09-08 14:34:37नमूना पंजीकरण सर्वेक्षण 2023 की रिपोर्ट: भारत में जन्म दर में उल्लेखनीय गिरावट