आर वेंकटरमणी को फिर से भारत का अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया

  • वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणी को अगले दो साल के लिए पुनः भारत का अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है.
  • उनकी पुनर्नियुक्ति 1 अक्तूबर 2025 से प्रभावी है. आर वेंकटरमणी का वर्तमान तीन साल का कार्यकाल 30 सितंबर 2025 को समाप्त हो गया था था.
  • 75 साल के वेंकटरमणी ने 30 सितंबर 2022 को के वेणुगोपाल का स्थान लेते हुए अटॉर्नी जनरल का पद संभाला था.

अटॉर्नी जनरल

  • अटॉर्नी जनरल एक संवैधानिक पद है, जिसकी नियुक्ति केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है.
  • अटॉर्नी जनरल को देश की किसी भी अदालत में पेश होने का अधिकार प्राप्त है. सरकारी मुकदमों को निपटाने के साथ ही अटॉर्नी जनरल जटिल कानूनी मुद्दों पर सरकार को सलाह भी देते हैं.
  • योग्यता (अनुच्छेद 76): सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होना आवश्यक है.
  • कार्य: भारत सरकार को कानूनी मामलों पर सलाह देना, राष्ट्रपति द्वारा सौंपे गए कानूनी कर्तव्यों का पालन करना और संविधान या किसी कानून द्वारा प्रदत्त कार्यों का निर्वहन करना.
  • कार्यकाल: राष्ट्रपति की इच्छा पर्यन्त पद धारण करते हैं और पारिश्रमिक राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित किया जाता है.
  • संसदीय अधिकार (अनुच्छेद 88): किसी भी सदन की कार्यवाही में बोलने और भाग लेने का अधिकार है, लेकिन मतदान नहीं कर सकते.