राष्ट्रीय वार्षिक महिला सुरक्षा रिपोर्ट एवं सूचकांक 2025

  • राष्ट्रीय वार्षिक महिला सुरक्षा रिपोर्ट एवं सूचकांक (NARI) 2025 हाल ही में जारी की गई थी. इस रिपोर्ट को डेटा साइंस कंपनी पीवैल्यू एनालिटिक्स द्वारा तैयार किया गया है जिसका विमोचन राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने किया था.
  • इस रिपोर्ट में भारत में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित और असुरक्षित शहरों के नाम जारी किए गए हैं. रिपोर्ट को 31 शहरों की 12,770 महिलाओं की रायशुमारी के आधार पर तैयार किया गया है.
  • इस रायशुमारी में 10 में से 6 महिलाओं ने अपने शहर में सुरक्षित महसूस करने की बात कही है. रात में सुरक्षित महसूस करने की धारणा में भारी गिरावट आई है, खासकर सार्वजनिक परिवहन में और मनोरंजन स्थलों पर.

NARI रिपोर्ट 2025: महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित और असुरक्षित भारतीय शहर

सबसे सुरक्षित शहर

  • रिपोर्ट में कोहिमा, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, आइजोल, गंगटोक, ईटानगर और मुंबई को भारत में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर बताया गया है.
  • इसके लिए मुख्य कारक मजबूत लैंगिक समानता, नागरिक भागीदारी, पुलिस व्यवस्था और महिला-अनुकूल बुनियादी ढांचे को बताया गया है.

सबसे असुरक्षित शहर

  • रिपोर्ट में रांची, श्रीनगर, कोलकाता, दिल्ली, फरीदाबाद, पटना और जयपुर को महिलाओं की सुरक्षा के मामले में सबसे निचले पायदान पर रखा गया है.
  • इसका कारण कमजोर संस्थागत प्रतिक्रिया, पितृसत्तात्मक मानदंडों और शहरी बुनियादी ढांचे में कमी जैसे कारकों को बताया गया है.