भारतीय स्वदेशी जहाज INS निस्तार ने अभ्यास ‘पैसिफिक रीच-2025’ में भाग लिया

  • भारतीय नौसेना का स्वदेशी जहाज ‘INS निस्तार’ (INS Nistar)  ने हाल ही में संपन्न बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास ‘पैसिफिक रीच-2025’ (Pacific Reach 2025) में भाग लिया. यह जहाज अपनी पहली विदेश यात्रा पर 15 सितम्बर को सिंगापुर पहुंचा था.
  • सिंगापुर की मेजबानी में आयोजित होने वाले इस अभ्यास में 40 से अधिक देश सक्रिय भागीदार या पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया. इस अभ्यास का आयोजन दक्षिण चीन सागर में दो चरणों में किया गया था.

INS निस्तार

  • INS निस्तार, भारत का पहला स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित डाइविंग सपोर्ट वेसल (DSV) है. इसे पनडुब्बी बचाव और गहरे समुद्र में गोताखोरी के कार्यों के लिए बनाया गया है.
  • भारतीय नौसेना ने ‘आईएनएस निस्तार’ (INS Nistar) का 18 जुलाई को जलावतरण किया था.
  • INS निस्तार को विशाखापत्तनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) ने डिजाइन और निर्मित किया है. यह लगभग 80 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री से निर्मित है.
  • 10500 टन से अधिक भार वाला यह पोत लगभग 120 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा है. इस पोत  में अत्याधुनिक गोताखोरी उपकरण लगे हैं और यह 300 मीटर की गहराई तक समुद्र में गोताखोरी करने में सक्षम है.
  • यह पोत समुद्र में 1000 मीटर की गहराई में भी संकटग्रस्त पनडुब्बियों के लिए बचाव अभियान में उपयोगी है.