भारत और भूटान के बीच रेलवे संपर्क के लिए समझौता

  • भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 29 सितम्बर को भूटान की विदेश सचिव ओम पेमा चोडेन के साथ विचार-विमर्श किया.
  • इस दौरान दोनों पक्षों ने आपसी संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की और सहयोग के सभी प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति पर बातचीत की.

रेलवे संपर्क के लिए समझौता

  • भारत और भूटान ने रेलवे संपर्क स्थापित करने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
  • इसके तहत दोनों देश 4033 करोड रुपए की कुल लागत से सीमा पार के दो रेल संपर्क स्‍थापित करने पर सहमत हुए. इसमें कोकराझार-गेलेफू और बानरहाट-सामत्सी परियोजनाएं शामिल हैं.
  • भूटान के दो प्रमुख शहरों गेलेफू और सामत्सी को जोडेगी. ये परियोजनाएं असम के कोकराझार और पश्चिम बंगाल के बानरहाट में भारतीय रेलवे नेटवर्क से शुरू होंगी.
  • इन रेल परियोजनाओं का पूरा निवेश भारत द्वारा किया जाएगा. इस परियोजना से दोनों देशों के बीच व्‍यापार और बढेगा.

भारत-भूटान व्‍यापारिक संबंध

  • भारत, भूटान का सबसे बड़ा व्‍यापारिक साझेदार है. भूटान का अधिकांश व्‍यापार भारतीय बंदरगाहों के माध्‍यम से होता है.
  • भूटानी अर्थव्‍यवस्‍था के विकास के लिए और लोगों के लिए वैश्विक नेटवर्क तक पहुंच के बेहतर तरीके के लिए एक अच्‍छी और निर्बाध रेलवे कनेक्टिविटी होना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.