भारत ने दक्षिण कोरिया को पराजित कर एशिया कप हॉकी जीता

  • भारत ने एशिया कप हॉकी (Hockey Asia Cup) 2025 जीत ली है. बिहार के राजगीर में 7 सितम्बर को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने पिछले चैंपियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया.
  • इसके साथ ही भारत ने नीदरलैंड्स और बेल्जियम में अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालिफाई कर लिया है.
  • भारत की तरफ से सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह और अमित रोहिदास ने गोल किए. हरमनप्रीत सिंह भारतीय टीम के कप्तान थे.

एशिया कप हॉकी 2025

  • यह एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप का 12वां संस्करण था जो बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से 7 सितमबर तक खेला गया था.
  • प्रतियोगिता में भारत के अलावा जापान, चीन, कज़ाख़िस्तान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में कुल 24 मैच खेले गए.
  • प्रतियोगिता में भारत पहला मैच भारत और चीन के बीच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने चीन को 4-3 से पराजित किया.
  • मौजूदा चैम्पियन दक्षिण कोरिया ने सबसे अधिक पांच बार एशिया कप का खिताब जीता है जबकि मेजबान भारत ने तीन बार खिताब हासिल किया है.
  • एशिया कप अगले वर्ष होने वाले हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफायर प्रतियोगिता भी है.