भारत ने एशिया कप हॉकी (Hockey Asia Cup) 2025 जीत ली है. बिहार के राजगीर में 7 सितम्बर को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने पिछले चैंपियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया.
इसके साथ ही भारत ने नीदरलैंड्स और बेल्जियम में अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालिफाई कर लिया है.
भारत की तरफ से सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह और अमित रोहिदास ने गोल किए. हरमनप्रीत सिंह भारतीय टीम के कप्तान थे.
एशिया कप हॉकी 2025
यह एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप का 12वां संस्करण था जो बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से 7 सितमबर तक खेला गया था.
प्रतियोगिता में भारत के अलावा जापान, चीन, कज़ाख़िस्तान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में कुल 24 मैच खेले गए.
प्रतियोगिता में भारत पहला मैच भारत और चीन के बीच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने चीन को 4-3 से पराजित किया.
मौजूदा चैम्पियन दक्षिण कोरिया ने सबसे अधिक पांच बार एशिया कप का खिताब जीता है जबकि मेजबान भारत ने तीन बार खिताब हासिल किया है.
एशिया कप अगले वर्ष होने वाले हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफायर प्रतियोगिता भी है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-09-09 13:54:182025-09-10 20:54:54भारत ने दक्षिण कोरिया को पराजित कर एशिया कप हॉकी जीता