डेली कर्रेंट अफेयर्स
25-26 सितम्बर 2025
71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: फिल्म ’12वीं फेल’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (71st National Film Awards) समारोह का आयोजन दिल्ली में 23 सितंबर को किया गया था. पुरस्कारों के लिए 2023 में बनी फिल्मों पर विचार किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ये पुरस्कार प्रदान किए.
मुख्य पुरस्कार
- सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार हिंदी फिल्म ’12वीं फेल’ को दिया गया.
- सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का पुरस्कार फिल्म ‘कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री’ को दिया गया.
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में, अभिनेता शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए और अभिनेता विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए.
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अभिनेत्री रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में उनके अभिनय के लिए दिया गया.
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार सुदीप्तो सेन की ‘द केरला स्टोरी’ को दिया गया.
- सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार हिंदी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को दिया गया.
- सर्वश्रेष्ठ गायक पुरस्कार शिल्पा राव को हिंदी फिल्म ‘जवान’ और पी.वी.एन.एस. रोहित को तेलुगु फिल्म ‘बेबी’ के गीतों के लिए प्रदान किया गया.
55वां दादासाहेब फाल्के पुरस्कार
दिग्गज फिल्म अभिनेता मोहनलाल को 55वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार (55th Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया गया. उन्हें वर्ष 2023 का दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया.
भारत के जिनाली मोदी को यंग चैंपियंस ऑफ द अर्थ 2025 पुरस्कार दिया गया
- मुंबई की जिनाली मोदी को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और प्लैनेट ए द्वारा 2025 यंग चैंपियंस ऑफ द अर्थ (Young Champions of the Earth) पुरस्कार दिया गया है.
- यह पुरस्कार उन्हें केले के तनों को बनोफी लेदर में बदलने के उनके अभिनव कार्य के लिए दिया गया है, जो पारंपरिक चमड़े का एक स्थायी पौधा-आधारित विकल्प है.
- 2025 की विजेता लिस्ट में जिनाली मोदी के अलावा केन्या की जोसेफ नगुथिरु और संयुक्त राज्य अमेरिका की नोएमी फ़्लोरिया का भी नाम शामिल है. तीनों विजेताओं को उनके द्वारा किए जा रहे पर्यावरण की बेहतरी के लिए पुरस्कार दिया गया है.
बनोफी लेदर की संस्थापक
- जिनाली मोदी, बनोफी लेदर की संस्थापक और CEO हैं. उनका स्टार्टअप केले की फसल के कचरे से चमड़े के विकल्प तैयार करके फास्ट फैशन उद्योग में क्रांति लाने का लक्ष्य रखता है.
- पारंपरिक चमड़े की तुलना में, बानोफी पानी की खपत, विषाक्त अपशिष्ट और CO₂ उत्सर्जन को काफी कम करता है.
- बनोफी, केले के तने के रेशे को प्राकृतिक बाइंडर और स्टार्च के साथ मिलाकर बनाया जाता है, जिससे एक ऐसा पदार्थ बनता है जो दिखने, छूने और यहाँ तक कि जानवरों के चमड़े जैसा महकता है.
- इस उत्पादन प्रक्रिया से पानी की खपत 95 प्रतिशत तक कम हो जाती है, कार्बन उत्सर्जन 90 प्रतिशत से ज़्यादा कम हो जाता है और विषाक्त अपशिष्ट समाप्त हो जाता है.
क्या है Young Earth Champions प्रोग्राम?
- Young Earth Champions 2025 पहल, UNEP का प्रमुख युवा जुड़ाव कार्यक्रम है, जो पर्यावरण की रक्षा और उसे बहाल करने के उत्कृष्ट विचारों वाले दुनिया भर के महत्वाकांक्षी युवा नवप्रवर्तकों को सम्मानित करता है.
- प्लेनेट ए, एक यूट्यूब चैनल है जिसकी सह-स्थापना क्लीनटेक कंपनी पाल्मेटो के सीईओ और अध्यक्ष क्रिस केम्पर और पटकथा लेखक एवं उद्यमी कोर्ट क्रैन्डल ने की है. इसका उद्देश्य शैक्षिक कहानियों, प्रतियोगिताओं और सहयोगों के माध्यम से पर्यावरण कार्रवाई को गति देना है.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
सीडीएस जनरल अनिल चौहान के सेवा विस्तार को मंजूरी
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के सेवा विस्तार को मंजूरी दी है. वे 30 मई 2026 तक या अगले आदेश तक भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे. जनरल चौहान को 28 सितंबर 2022 को सीडीएस नियुक्त किया गया था.
लेह में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद निषेधाज्ञा लागू
छठी अनुसूची के विस्तार और लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच लेह में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. लेह जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के अंतर्गत लेह में पूर्व अनुमति के बिना जुलूस, रैली या मार्च नहीं निकाला जाएगा.
प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक डॉ एसएल भैरप्पा का निधन
प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक डॉ एसएल भैरप्पा का बेंगलुरु में निधन हो गया. डॉ० भैरप्पा ने 25 से अधिक उपन्यास लिखे. उन्हें 2023 में पद्म भूषण और 2010 में सरस्वती सम्मान सहित सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुए हैं.
ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी
ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. प्रदर्शनी में राज्य की विविध शिल्प कलाओं, आधुनिक उद्योगों, सशक्त एमएसएमई और उभरते उद्यमियों को प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें हस्तशिल्प, वस्त्र, चमड़ा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आयुष आदि प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ‘लिविंग ब्रिज’ पुरस्कार से सम्मानित
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर को ‘लिविंग ब्रिज’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार 23 सितंबर, 2025 को लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आयोजित एक समारोह में दिया गया. कीर स्टारमर को यह पुरस्कार भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए दिया गया है. यह पुरस्कार इंडिया बिज़नेस ग्रुप (IBG) द्वारा प्रदान किया जाता है.
