डेली कर्रेंट अफेयर्स
15-16 सितम्बर 2025
भारतीय नौसेना के बेड़े में INS एंड्रोथ पनडुब्बी रोधी युद्धपोत शामिल हुआ
- भारतीय नौसेना के बेड़े में 15 सितम्बर को एक स्वदेश निर्मित पनडुब्बी रोधी युद्धपोत (Anti-submarine Warship) को शामिल किया गया था. इस युद्धपोत का नाम है INS एंड्रोथ (INS Androth).
- ‘एंड्रोथ’ उथले जल में संचालित आठ पनडुब्बी रोधी युद्धपोतों (ASW-SWC) में से दूसरा युद्धपोत है. इसका निर्माण कोलकाता के ‘गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स’ (GRSE) द्वारा किया गया है.
एंड्रोथ नाम
- एंड्रोथ नाम का रणनीतिक और प्रतीकात्मक महत्व है क्योंकि यह लक्षद्वीप द्वीपसमूह के ‘एंड्रोथ’ द्वीप से लिया गया है, जो भारत की अपने विशाल समुद्री क्षेत्रों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.
INS एंड्रोथ: एक दृष्टि
- लगभग 77 मीटर लंबा यह युद्धपोत भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्धपोत हैं. यह ‘डीजल इंजन-वॉटरजेट’ से संचालित है, जो अत्याधुनिक हल्के ‘टॉरपीडो’ और स्वदेशी पनडुब्बी रोधी युद्ध रॉकेटों से लैस हैं.
- INS एंड्रोथ का निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने किया है. यह 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री से बना है.
- यह GRSE द्वारा निर्मित किए जा रहे आठ पनडुब्बी रोधी युद्धपोतों (ASW-SWC) में से दूसरा है. पहला, ‘INS अर्नाला’, 08 मई 2025 को भारतीय नौसेना को सौंपा गया था.
लिवरपूल में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 का समापन
- विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (World Boxing Championships) 2025 प्रतियोगिता 04 से 14 सितंबर 2025 तक इंग्लैंड के लिवरपूल में खेली गई थी.
- इस प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण 1 रजत और 1 कांस्य पदक सहित कुल चार पदक जीते.
- जैस्मीन लम्बोरिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पोलैंड की जूलिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता. जूलिया पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता हैं. यह जैस्मीन का पहला विश्व चैंपियनशिप खिताब है.
- मीनाक्षी हुड्डा ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. महिलाओं की 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में कजाकिस्तान की नाजिम किजायबाय को 4-1 से हराया. नाजिम पेरिस ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता हैं.
भारतीय पदक विजेता
- मीनाक्षी हुड्डा – स्वर्ण पदक – महिला 48 किग्रा
- जैस्मीन लैम्बोरिया – स्वर्ण पदक – महिला 57 किग्रा
- नूपुर श्योराण – रजत पदक – महिला 80+ किग्रा
- पूजा रानी – कांस्य पदक – महिला 80 किग्रा
नई दिल्ली में ज्ञान भारतम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
- नई दिल्ली में 11 से 13 सितम्बर तक ज्ञान भारतम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. सम्मेलन का विषय था ‘पांडुलिपि विरासत के माध्यम से भारत की ज्ञान विरासत को पुनः प्राप्त करना’.
- देश-विदेश के विद्वानों, विशेषज्ञों, संस्थानों और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं सहित एक हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने सम्मेलन में भाग लिया. यह सम्मेलन भारत की पांडुलिपि विरासत को जोड़ने का एक सूत्र है.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया.
- प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर ‘ज्ञान भारतम’ पोर्टल का भी शुभारंभ किया. यह पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण, संरक्षण और सार्वजनिक पहुंच में तेजी लाने के लिए एक समर्पित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है.
- श्री मोदी ने कहा कि भारत के पास लगभग एक करोड़ पांडुलिपियों का विश्व का सबसे बड़ा संग्रह है. ज्ञान भारतम् मिशन भारत के संस्कृति, साहित्य और चेतना का उद्घोष बनने जा रहा है.
गुवाहाटी में भूपेन हजारिका की जन्मशती समारोह
- प्रधानमंत्री ने 13 सितम्बर को असम के गुवाहाटी में भूपेन हजारिका की जन्मशती समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. श्री मोदी ने उन्हें एकता और राष्ट्रीय अखंडता का प्रतीक बताया.
- प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर एक सौ रुपये के स्मारक सिक्के का अनावरण किया और 21 भाषाओं में भूपेन हजारिका की जीवनी का विमोचन भी किया.
भूपेन हजारिका (8 सितंबर 1926 – 5 नवम्बर 2011)
- भूपेन हाजरिका भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम से एक बहुमुखी प्रतिभा के गीतकार, संगीतकार और गायक थे। इसके अलावा वे असमिया भाषा के कवि, फिल्म निर्माता, लेखक और असम की संस्कृति और संगीत के अच्छे जानकार भी रहे थे।
- वे भारत के ऐसे विलक्षण कलाकार थे जो अपने गीत खुद लिखते थे, संगीतबद्ध करते थे और गाते थे.
- उन्हें दक्षिण एशिया के श्रेष्ठतम जीवित सांस्कृतिक दूतों में से एक माना जाता है.
- ‘मोई एति जजाबोर’ (Moi Eti Jajabor) डॉ. भूपेन हजारिका की एक आत्मकथा है, जिसका अर्थ है ‘मैं एक यात्री हूं’. यह असमिया भाषा की एक उत्कृष्ट साहित्यिक कृति है, जिसे भूपेन हजारिका ने स्वयं लिखा है.
पुरस्कार और सम्मान
- भूपेन हजारिका को 1992 में सिनेमा जगत के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया.
- उन्हें 2009 में असोम रत्न, 2011 में पद्म भूषण जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
- उन्हें मरणोपरांत 2012 में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण और 2019 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग की बैठक
- लंदन स्थित अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग (IEC) की 89वीं आम बैठक (GM) और प्रदर्शनी 15 से 19 सितंबर 2025 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जा रहा है.
- यह चौथी बार है जब भारत प्रतिष्ठित IEC आम बैठक की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले वर्ष 1960, 1997 और 2013 में भारत ने इस बैठक की मेजबानी की थी.
- IEC की GM प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने किया.
- बैठक में 100 से अधिक देशों के 2,000 से अधिक विशेषज्ञ भाग लेंगे, जो अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल मानकों को निर्धारित करने पर विचार-विमर्श.
- इस प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, स्मार्ट लाइटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विनिर्माण में नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा और यह भारतीय स्टार्ट-अप्स के लिए एक वैश्विक नेटवर्किंग मंच प्रदान करेगी.
अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग (IEC)
- IEC की स्थापना सन् 1906 में लंदन में विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकियों के लिए समान मानक स्थापित करने के उद्देश्य से की गई थी.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
म्यांमा की सेना ने आवासीय स्कूलों पर हवाई हमले किए
म्यांमा की सेना ने पश्चिमी रखाइन राज्य में 13 सितम्बर को दो निजी आवासीय स्कूलों पर हवाई हमले किये. इन हमलों में कई छात्र मारे गए. पीड़ितों की उम्र 15 से 21 वर्ष के बीच बताई जा रही है. ये स्कूल अराकान आर्मी के दावे वाले इलाके में स्थित हैं, जो म्यांमा की सैन्य जुंटा के साथ संघर्ष में है. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष-यूनिसेफ ने हमले की कड़ी निंदा की है.
राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन रबी अभियान 2025
नई दिल्ली में 15-16 सितम्बर को राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन रबी अभियान 2025 आयोजित किया जा रहा है. यह कृषि सम्मेलन, विकसित कृषि संकल्प अभियान के दूसरे चरण का हिस्सा है जिसका उद्देश्य रबी सत्र 2025-26 के उत्पादन और कार्य योजना के बारे में मार्ग दर्शन करना है. सम्मेलन की अध्यक्षता कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे.
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 11वां भारत क्षेत्र सम्मेलन
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 11वां भारत क्षेत्र सम्मेलन बेंगलुरु में आयोजित किया गया. इस दौरान विधायी सत्रों को पारदर्शी और जवाबदेह तथा व्यवधानों से मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया. सम्मेलन के दौरान, पीठासीन अधिकारियों ने सदन में बहस और चर्चा के स्तर को बेहतर बनाने पर विस्तार से चर्चा की. सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया.
आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल चैम्पियनशिप
चीन के निंगबो में खेली जा रही आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल चैम्पियनशिप में भारत की ईशा सिंह ने दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है.
14 सितम्बर: हिंदी दिवस
14 सितम्बर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. इसी दिन वर्ष 1949 में संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में हिंदी को देश की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था. आज, हिंदी दुनिया की सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है और 52 करोड़ से ज़्यादा लोगों की पहली भाषा है.
पाँचवां अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन गांधीनगर में
गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में 14-15 सितम्बर को पाँचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह ने किया. सम्मेलन का उद्देश्य हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के बीच समरसता को बढ़ाना है. सम्मेलन में एक बहुभाषी टूल ‘भारतीय’ का लोकार्पण किया जाएगा.
कोलकाता में संयुक्त कमांडर सम्मेलन
कोलकाता के विजय दुर्ग स्थित भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में 15 से 17 सितम्बर तक संयुक्त कमांडर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन, में विश्व की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए सेना का आधुनिकीकरण, सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं के बीच समन्वय और अन्य पहलुओं पर चर्चा की जाएगी.
तिरुपति में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में 14-15 सितंबर 2025 को महिला सशक्तिकरण पर संसदीय और विधायी समिति का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ. इसका उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया. उन्होंने इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन और एक स्मारिका का विमोचन भी किया.
बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी को एशियाई हॉकी महासंघ से संबद्धता
बिहार के नालंदा जिले में राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी को एशियाई हॉकी महासंघ (AHF) से आधिकारिक संबद्धता प्राप्त हुई है. अगस्त 2024 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में राज्य की पहली खेल अकादमी और अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर के एक भाग, बिहार खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया था.
अहमदाबाद में वीर सावरकर खेल परिसर का उद्घाटन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद के नारनपुरा में भारत के सबसे बड़े और सबसे आधुनिक खेल परिसर का उद्घाटन किया. इस खेल परिसर का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के नाम पर रखा गया है.
