16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (Asian Shooting Championship) 16 से 30 अगस्त तक कजाकिस्तान के शिमकेंत में खेला गया था.
इस चैंपियनशिप में भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. भारत पहली बार 50 स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा.
भारत ने 26 रजत और 23 कांस्य पदक सहित कुल 99 पदक जीते. यह भारत का अब तक का सबसे सफल अभियान है. 15वीं एशियाई चैंपियनशिप (दक्षिण कोरिया, चांगवोन) में भारत ने कुल 64 पदक ही जीते थे.
21 स्वर्ण, 24 रजत और 25 कांस्य पदक सहित कुल 70 पदक के साथ कज़ाखस्तान दूसरे और 15 स्वर्ण, 17 रजत और 5 कांस्य पदक सहित कुल 37 पदक के साथ चीन तीसरे स्थान पर रहा.
एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप
एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप एशियाई निशानेबाजी परिसंघ द्वारा संचालित की जाती है. यह चैंपियनशिप 1967 में शुरू हुई थी. लगभग सभी आईएसएसएफ निशानेबाजी स्पर्धाओं सहित ये चैंपियनशिप हर चार साल में आयोजित की जाती हैं.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-09-03 19:14:232025-09-04 14:24:4416वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप: भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा