भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार एशिया कप का विजेता बना

भारत 9वीं बार एशिया कप क्रिकेट का खिताब विजेता बना है. 28 सितम्बर को खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से हराकर विजेता बना.

  • यह मैच संयुक्त अरब अमीरात के दुबई स्थित दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.
  • इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 14 सितंबर को हुए ग्रुप चरण और 21 सितंबर को सुपर फ़ोर में भी हराया था.
  • मैच के बाद भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी द्वारा ट्रॉफी दिए जाने के कारण पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया.

एशिया कप 2025: मुख्य पुरस्कार

  1. प्लेयर ऑफ़ द मैच (फ़ाइनल): तिलक वर्मा
  2. गेमचेंजर ऑफ़ द मैच (फ़ाइनल): शिवम दुबे
  3. प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट: अभिषेक शर्मा
  4. मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट: कुलदीप यादव
  5. सर्वाधिक रन: अभिषेक शर्मा
  6. सर्वाधिक विकेट: कुलदीप यादव
  7. सर्वाधिक छक्के: अभिषेक शर्मा

एशिया कप 2025

  • एशिया कप 2025 पुरुष एशिया कप एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 17वाँ संस्करण था. यह 9 से 28 सितंबर 2025 तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था.
  • यह प्रतियोगिता ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में खेले गए थे जिसमें आठ टीमें शामिल थे. इनमें एशियाई क्रिकेट परिषद के पाँच पूर्ण सदस्य, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और हांगकांग भी शामिल थे.

एशिया कप: एक दृष्टि

  • एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी. 2016 से यह टी20 प्रारूप और एक-दिवसीय प्रारूप के बीच बदलता रहा है: 2016 (टी20I), 2018 (एकदिवसीय), 2022 (टी20I), 2023 (एकदिवसीय), 2025 (टी20I).
  • एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है, जिसने रिकॉर्ड नौ बार ट्रॉफी जीती है. उनकी जीत में 1984 में पहला संस्करण और 2025 में नवीनतम संस्करण शामिल है. भारत 2023 का गत विजेता था.
  • श्रीलंका छह खिताबों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में दो बार कप जीता है. भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के अलावा किसी अन्य टीम ने एशिया कप नहीं जीता है.