अमरीका ने सर्गियो गोर को भारत का राजदूत नियुक्त किया

  • अमेरिकी ने सर्जियो गोर को भारत का राजदूत नियुक्त किया है. गोर, एरिक गार्सेटी का स्थान लेंगे, जिन्होंने 11 मई 2023 से इस वर्ष 20 जनवरी 2025 तक राजदूत के रूप में कार्य किया था. इसके बाद से भारत में अमेरिका का कोई राजदूत नहीं था.
  • सर्जियो गोर वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में ‘हेड ऑफ प्रेसिडेंशियल पर्सनल अपॉइंटमेंट्स’ हैं. गोर लंबे समय से ट्रंप के विश्वास-पात्र रहे हैं.
  • गोर की नियुक्ति भी ऐसे समय हो रही है, जब अमेरिकी टैरिफ को लेकर गतिरोध बना हुआ है. वहीं, भारत का पाकिस्तान के साथ संबंध तनावपूर्ण हैं और चीन के साथ नजदीकियां बढ़ रही हैं.
  • सर्गियो गोर, भारत में अमेरिकी राजदूत के साथ-साथ दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत भी नियुक्त किया गया है.

राजदूत: एक दृष्टि

  • एक राजदूत किसी विदेशी देश में अपने देश के सर्वोच्च राजनयिक प्रतिनिधि होता है. मेजबान देश आमतौर पर दूतावास नामक विशिष्ट क्षेत्र में राजदूत नियंत्रण (नियन्त्रण) की अनुमति देता है.
  • राजदूत राजनीतिक और आर्थिक वार्ता करता है, सांस्कृतिक संबंध बढ़ाता है, राष्ट्रीय हितों की रक्षा करता है, और अपने नागरिकों की सहायता करता है.
  • वे अपने देश और मेजबान देश के बीच आधिकारिक संपर्क सूत्र के रूप में कार्य करते हैं, दोनों देशों के बीच प्रभावी संचार और सहयोग सुनिश्चित करते हैं.