अंडर-17 विश्व कुश्‍ती चैंपियनशिप का एथेंस में समापन

  • अंडर-17 विश्व कुश्‍ती चैंपियनशिप (U-17 World Wrestling Championships) 2025 का आयोजन 28 जुलाई से 3 अगस्त तक ग्रीस के एथेंस में आनो लिओसिया ओलंपिक हॉल में किया गया था.
  • भारतीय पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 9 पदक जीते.
  • हरदीप ने 110 किग्रा ग्रीको-रोमन कुश्ती में स्वर्ण जीतकर भारत को इस प्रतियोगिता का पहला पदक दिलाया.
  • रचना (43 किग्रा) और अश्विनी विश्नोई (65 किग्रा) ने भी महिला फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता.
  • पिछले वर्ष जॉर्डन के अम्मान में हुए अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत ने कुल 10 पदक जीते थे, जिसमें 5 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल थे.

U-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में भारतीय पदक विजेता

भारतीय पहलवानइवेंटमेडल
रचनावूमेंस फ्रीस्टाइल 43 किग्रास्वर्ण
अश्विनी विश्नोईवूमेंस फ्रीस्टाइल 65 किग्रास्वर्ण
सितेंद्रमेंस फ्रीस्टाइल 60 किग्रास्वर्ण
हरदीप110 किग्रा ग्रीको-रोमनस्वर्ण
मोनीवूमेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रारजत
यशितावूमेंस फ्रीस्टाइल 61 किग्रारजत
काजलवूमेंस फ्रीस्टाइल 73 किग्रारजत
लैकीमेंस फ्रीस्टाइल 110 किग्रारजत
कोमल वर्मावूमेंस फ्रीस्टाइल 49 किग्राकांस्य