कश्‍मीर घाटी में पहली मालगाड़ी पहुंची

  • भारतीय रेलवे ने 9 अगस्त 2025 को पंजाब के रूपनगर से कश्मीर के अनंतनाग तक पहली बार एक मालगाड़ी चलाई.
  • सीमेंट से लदी यह मालगाड़ी कश्मीर घाटी के अनंतनाग गुड्स शेड पहुँची, जो कश्मीर क्षेत्र को राष्ट्रीय मालगाड़ी नेटवर्क से जोड़ने में एक बड़ी उपलब्धि है.
  • इससे पहले इसी वर्ष जून में 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) का सफल शुभारंभ हुआ था.
  • 272 किलोमीटर लंबी USBRL तीन भागों में विभाजित है – 25 किलोमीटर उधमपुर-कटरा, 111 किलोमीटर कटरा-बनिहाल और 136 किलोमीटर बनिहाल-बारामूला लाइन.
  • इस मालगाड़ी संपर्क से देश भर के बाजारों तक पहुँच आसान होने से कश्मीरी फल और हस्तशिल्प उद्योग को नई जान मिलने की उम्मीद है.
  • रेल नेटवर्क द्वारा ढुलाई से फल उत्पादकों को फायदा होगा क्योंकि इससे परिवहन में लगने वाला समय और लागत दोनों कम हो जाएगी. कश्‍मीर घाटी में रहने वाले लोगों के लिए वस्‍तुओं की कीमतों में कमी आएगी.